Kaya Kayu Kaise

Latest Technology news and update online daily on www.latastupdate.blogspot.in. Get latest news and updates on technology today, reviews and tips.Stay at Gadgets Now for the latest technology news and highlights covering Mobile Phones, computer Hardware, Software.

Random Posts

LightBlog

Breaking

Showing posts with label Tech. Show all posts
Showing posts with label Tech. Show all posts

Friday, 8 June 2018

June 08, 2018

आईफोन X जैसे डिज़ाइन वाले 5 नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन | 5 new Android smartphones with design like iPhone X

5 new Android smartphones with design like iPhone X


आईफोन X जैसे डिज़ाइन वाले 5 नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन





ख़ास बातें

  • Apple के iPhone X जैसे दिखने वाले नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन
  • नॉच और वर्टिकल डुअल कैमरे का चलन चरम पर
  • आने वाले कई स्मार्टफोन के डिज़ाइन भी होंगे आईफोन X से प्रेरित
Apple के iPhone से प्रेरित होकर समय-समय पर अन्य मोबाइल कंपनियां उससे मिलता-जुलता डिज़ाइन एंड्रॉयड स्मार्टफोन में लाती रही हैं। आज के दौर में ऐप्पल के 'सबसे महंगे आईफोन' X जैसा डिज़ाइन देने की होड़ मच गई है। हर दूसरी कंपनी अपना नया स्मार्टफोन नॉच के साथ ला रही है। नॉच दरअसल, डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से पर दिया गया वह काला हिस्सा है, जिसमें फ्रंट कैमरे, ईयरपीस और अन्य सेंसर लगे होते हैं। ओप्पो, हुआवे, वीवो और असूस जैसी कंपनियां अपने स्मार्टफोन में आईफोन एक्स जैसा लुक दे रही हैं।

इसके पीछे कंपनियों की मंशा जो भी हो, लेकिन एक कारण तय है कि आईफोन एक्स जैसा डिज़ाइन देकर वे 'आईफोन पसंद' यूज़र को आकर्षित करना चाहती हैं। साथ ही देश में मौज़ूद ऐप्पल के 'सबसे महंगे फोन' को जो लोग नहीं खरीद सकते या नहीं खरीदना चाहते, उन्हें समान दिखने वाला स्मार्टफोन मुहैया करवा रही हैं। सबसे पहले बात भारत में दस्तक दे चुके उन्हीं स्मार्टफोन की, जो देखने में लगते हैं आईफोन एक्स जैसे...

Oppo F7

Oppo F7 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। मुंबई में आयोजित एक इवेंट में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो मोबाइल्स ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। मौज़ूदा चलन की तरह ओप्पो का नया स्मार्टफोन बेहद ही पतले बॉर्डर के साथ आता है और फ्रंट पैनल का डिज़ाइन iPhone X से प्रेरित है। यानी आपको नॉच मिलेगा, जहां पर फ्रंट कैमरे, ईयरपीस और प्रॉक्सिमिटी सेंसर को जगह दी गई है।

अहम फीचर की बात करें तो Oppo F7 में यूज़र को 6.2 इंच का फुल-स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले, 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो मिलेगा। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और फोन में ऐप-इन-ऐप मल्टी टास्किंग फीचर भी मौजूद है।
 

Oppo F7 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

भारत में Oppo F7 स्मार्टफोन 21,990 रुपये में मिलेगा। यह 9 अप्रैल से ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध होगा। ओप्पो एफ7 सोलर रेड और मूनलाइट सिल्वर रंग में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। कंपनी ने स्पेशल एडिशन वेरिएंट भी लॉन्च किया है। Oppo F7 Diamond Black और Oppo F7 Sunrise Red, जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस हैं, 26,990 रुपये में मिलेंगे। स्पेशल एडिशन वेरिएंट चुनिंदा ओप्पो स्टोर में ही मिलेंगे।

Oppo 2 अप्रैल को 24 घंटे की स्पेशल फ्लैश सेल आयोजित करने वाली है। इस दौरान ओप्पो एफ7 के 10,000 यूनिट देशभर में मौज़ूद 777 ओप्पो स्टोर में उपलब्ध होंगे। पहली फ्लैश सेल में आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। यूज़र को रिलायंस जियो की ओर से 120 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के अधिकृत स्टोर से वन-टाइम मुफ्त स्क्रीन बदलने की गारंटी मिलेगी।
 

Oppo F7 के स्पेसिफिकेशन विस्तार से...

डुअल सिम Oppo F7 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। रैम में यूज़र के लिए पास दो विकल्प हैं- 4 जीबी या 6 जीबी।

Oppo F7 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह रियल-टाइम एचडीआर क्षमता के साथ आता है। कंपनी ने एआई ब्यूटी 2.0 ऐप के बारे में भी बताया है। बताया गया है कि यह 296 फेसियल रिकग्निशन प्वाइंट को स्कैन कर सकता है। ओप्पो ने बताया कि यह ऐप किसी भी शख्स की उम्र, लिंग और त्वचा के रंग की पहचान कर सकता है।

इनबिल्ट स्टोरेज के लिहाज से भी इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं- 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। Oppo F7 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। बैटरी 3400 एमएएच की है। डाइमेंशन 156x75.3x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 158 ग्राम।

Vivo V9

भारत में पिछले सप्ताह मुंबई में आयोजित एक इवेंट में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने Vivo V9हैंडसेट से पर्दा उठाया। अहम फीचर की बात करें तो आपको वीवो वी9 में आईफोन X जैसा 'नॉच' मिलेगा और इसी नॉच में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौज़ूद है। इसके अलावा वीवो के नए स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे हैं और इसमें 6.3 इंच 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। कैमरे वर्टिकल आकार में हैं, जिससे पीछे का लुक भी आईफोन X से मेल खाता है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। Vivo V9 ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध होगा।
 

Vivo V9 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

Vivo V9 की कीमत भारत में 22,990 रुपये होगी। हैंडसेट का सिर्फ एक वेरिएंट होगा- 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। फोन को शैंपेन गोल्ड, पर्ल ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। वी9 की प्री-ऑर्डर बुकिंग फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया पर 23 मार्च को शाम 3 बजे शुरू होगी। फोन की बिक्री 2 अप्रैल से शुरू होगी। इसी तारीख से फोन ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध होगा।
 

Vivo V9 के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम वीवो वी9 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा।

अब बात वीवो वी9 के कैमरे की। फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। फ्रंट कैमरा एआर स्टीकर्स, फेस अनलॉक और फेस ब्यूटी मोड जैसे फीचर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इन फीचर से बेहतर आउटपुट पाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस्तेमाल में लाया जाता है। वहीं, पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का। रियर कैमरे का भी अपर्चर एफ/2.0 ही है। इसमें कोई दोमत नहीं कि यूज़र रियर कैमरे से बोकेह इफेक्ट हासिल कर पाएंगे।

बैटरी 3260 एमएएच की है। वीवो वी9 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। थाइलैंड में लॉन्च किए गए इस फोन को गोल्ड व ब्लैक सेरामिक रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 154.81x75.03x7.89 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम।
ओप्पो आर15, ड्रीम एडिशन

 

Vivo V9 Youth

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने वी9 के बाद अपने नए स्मार्टफोन Vivo V9 Youth को भारत में लॉन्च किया है। दरअसल वी9 यूथ पिछले महीने भारत में लॉन्च किए गए Vivo V9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का कस्टमाइज़्ड वर्ज़न है। Vivo V9 Youth का फ्रंट और बैक डिज़ाइन आईफोन X से मेल खाता है। इसमें नॉच दिया गया है। साथ ही यूज़र को बैक में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा। हैंडसेट की कीमत 18,990 रुपये है और यह ब्लैक व गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। अहम खासियत की बात करें तो Vivo V9 Youth भी दो रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें भी 6.3 इंच का 19:9 डिस्प्ले है और यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो से लैस है।
 

Vivo V9 Youth स्पेसिफिकेशन

वीवो के वी9 यूथ हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा।

फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। फ्रंट कैमरा एआर स्टीकर्स, फेस अनलॉक और फेस ब्यूटी मोड जैसे फीचर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इन फीचर से बेहतर आउटपुट पाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस्तेमाल में लाया जाता है। वहीं, पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का। रियर कैमरे का भी अपर्चर एफ/2.0 ही है। इसमें कोई दोमत नहीं कि यूज़र रियर कैमरे से बोकेह इफेक्ट हासिल कर पाएंगे।

Oppo R15, Oppo R15 Dream Mirror Edition

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में लॉन्च हुए आईफोन X डिज़ाइन वाले फोन में अगला नाम है ओप्पो आर15 व इसके ड्रीम एडिशन का। ओप्पो आर15 और ओप्पो आर15 ड्रीम मिरर एडिशन को चीन में पेश किया जा चुका है।
दोनों ही स्मार्टफोन दिखने में आईफोन X जैसा लुक देते हैं और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलते हैं। Oppo R15 को स्नो व्हाइट, हॉट रेड और स्टार पर्पल रंग में 2,999 चीनी युआन (करीब 30,800 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। Oppo R15 Dream Mirror Edition का ड्रीम मिरर रेड वर्ज़न 3,299 चीनी युआन (करीब 33,900 रुपये) में उपलब्ध होगा।

वहीं, इसका सेरामिक एडिशन 3,499  चीनी युआन (करीब 35,900 रुपये) में मिलेगा। नए ओप्पो आर15 स्मार्टफोन की बिक्री चीन में 1 अप्रैल से शुरू होगी। फिलहाल, इन हैंडसेट को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
 

Oppo R15, Oppo R15 Dream Mirror Edition के स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम (नैनो) ओप्पो आर15 और ओप्पो आर15 ड्रीम मिरर एडिशन में 6.28 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले हैं जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले हैं। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलते हैं। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल के सेंसर हैं जो एफ/2.0 अपर्चर वाले हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

अंतर की बात करें तो ओप्पो आर15 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी20 चिपसेट के साथ एआरएम माली-जी72 एमपी3 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 6 जीबी रैम। वहीं, ओप्पो आर15 ड्रीम मिरर एडिशन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 512 जीपीयू और 6 जीबी रैम है। इसके अलावा ओप्पो के दोनों ही स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप वाले हैं। आर15 में 16 मेगापिक्सल के सोनी आईएमएक्स519 सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं, ओप्पो आर15 ड्रीम मिरर एडिशन में पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा ओप्पो आर15 वाला ही है। लेकिन सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है।

ओप्पो आर15 की बैटरी 3450 एमएएच की है। वहीं, 3400 एमएएच की बैटरी ओप्पो आर15 ड्रीम मिरर एडिशन में जान फूंकने का काम करती है। दोनों ही हैंडसेट ओप्पो के VOOC फ्लैश चार्जिंग तकनीक के साथ आते हैं।

कनेक्टिविटी की बात करें तो नए ओप्पो स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी के साथ आते हैं। इसके अलावा इन स्मार्टफोन का वज़न 175 ग्राम है।

Huawei P20, P20 Pro

हुवावे पी20 और पी20 प्रो स्मार्टफोन को फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित एक इवेंट में बीते दिनों पेश किया गया। फोन के फ्रंट में आईफोन X जैसा नॉच और बैक में वर्टिकल डुअल कैमरे 'सबसे महंगे आईफोन' की याद दिलाते हैं।
 

Huawei P20, P20 Pro की कीमत

Huawei P20 की कीमत 649 यूरो (करीब 52,200 रुपये) है, जबकि P20 Pro हैंडसेट 899 यूरो (करीब 72,300 रुपये) में मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराने की बात कही गई है। यानी, भारत में भी ये स्मार्टफोन जल्द दस्तक दे सकते हैं।
 

Huawei P20, P20 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर

Huawei P20 और P20 Pro डुअल सिम स्मार्टफोन हैं जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलते हैं। इनमें गूगल एआरकोर के लिए सपोर्ट मौज़ूद है और ये कस्टमाइज़ गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। Huawei P20 में 4 जीबी रैम है और पी20 प्रो 6 जीबी रैम के साथ आएगा। दोनों ही हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन 460 डिग्री फेस अनलॉक फीचर के साथ आते हैं। इनके बारे में 0.6 सेकेंड में हैंडसेट को अनलॉक करने का दावा है।

Huawei P20 में 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) आरजीबीडब्ल्यू फुलव्यू डिस्प्ले है। वहीं, Huawei P20 Pro में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2240 पिक्सल) ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले है। दोनों ही फोन के फ्रंट पैनल पर आईफोन X जैसा नॉच है। हुवावे ने बताया है कि पी20 को वाटर और डस्ट के लिए आईपी53 की रेटिंग मिली है। बैटरी 3400 एमएएच की है। वहीं, Huawei P20 Pro को आईपी67 की रेटिंग मिली है और इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है। दोनों ही हैंडसेट की बैटरी हुवावे सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट ककती हैं।

हुवावे पी20 में डुअल कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एक 12 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। इसके साथ मौज़ूद है 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर जो एफ/1.6 अपर्चर वाला है। कंपनी का कहना है कि इससे कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी परफॉर्मेंस मिलेगी। वहीं, फ्रंट पैनल पर 24.8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Asus ZenFone 5 and 5Z

पिछले महीने आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में असूस ने ज़ेनफोन 5 सीरीज़ से स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने असूस ज़ेनफोन 5, ज़ेनफोन 5ज़ेड और ज़ेनफोन 5 लाइट से पर्दा उठाया था। असूस ज़ेनफोन 5, ज़ेनफोन 5ज़ेड की सबसे खास बातों में से एक यह है कि इनका डिज़ाइन आईफोन X से प्रेरित है। फ्रंट में नॉच मौज़ूद है और बैक में दिए वर्टिकल कैमरे ऐप्पल के सबसे महंगे हैंडसेट की याद दिलाते हैं।

ये तीनों स्मार्टफोन एआई फीचर, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले और डुअल कैमरा सिस्टम के साथ आते हैं। तीनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम के चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इस ताइवानी कंपनी ने असूस ज़ेनफोन मैक्स (एम1) स्मार्टफोन को भी पेश किया है।

Asus ZenFone 5Z इस सीरीज़ का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर चलेगा। यह हैंडसेट प्रीमियम सेगमेंट का है और इसकी कीमत 479 यूरो (करीब 38,400 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। स्मार्टफोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला है।
 

असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड के स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित नए ज़ेनयूआई 5.0 पर चलेगा। इमोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में असूस ने मंगलवार को अपनी ज़ेनफोन 5 सीरीज़ से स्मार्टफोन लॉन्च किए। स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने असूस ज़ेनफोन 5, ज़ेनफोन 5ज़ेड और ज़ेनफोन 5 लाइट से पर्दा उठा लिया। समें 6.2 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इस तरह से यह फोन गैलेक्सी एस सीरीज़ के 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले फोन से लंबा है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन) और एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। शुरुआती मॉडल में 4 जीबी रैम है और टॉप मॉडल 8 जीबी रैम के साथ आएगा।

Asus ZenFone 5Z में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर, 83 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और सॉफ्टलाइट एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर एफ/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल वाला है। यह एफ/2.0 अपर्चर और 4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। फ्रंट और रियर कैमरे ईआईएस के साथ आते हैं। ग्राहकों को फेस अनलॉक फीचर और रियल टायम ब्यूटिफिकेशन भी मिलेगा।

असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर है। यह गीली ऊंगलियों की पहचान कर सकता है और मात्र 0.3 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा। बैटरी 3300 एमएएच की है जो एआई चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। जे़नफोन 5ज़ेड का वज़न 155 ग्राम है।


Asus ZenFone 5 (ZE620KL) के स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम असूस ज़ेनफोन 5 (ज़ेडई620केएल) आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। इस पर कंपनी का नया कस्टम स्किन ज़ेनयूआई 5.0 मौज़ूद है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 4 जीबी या 6 जीबी रैम। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज 64 जीबी ही है।

असूस ज़ेनफोन 5 के बाकी स्पेसिफिकेशन ज़ेनफोन 5ज़ेड वाले हैं। मुख्य अंतर प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज का है। असूस के मुताबिक, दोनों हैंडसेट का वज़न भी एक समान है। असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड की तरह यह फोन भी मिडनाइट ब्लू और मिट्योर सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा।

इसके अलावा बता दें कि OnePlus 6 के भी आईफोन X जैसे नॉच से लैस होकर आ रहा है। उम्मीद है कि नॉच और वर्टिकल डुअल कैमरे से लैस और भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन बाज़ार में दस्तक दे सकते हैं।
www.latastupdate.blogspot.com






Monday, 28 May 2018

May 28, 2018

Work Click, Party Click, Day Click, Night Click ,This Click, That Click. Whatever or Wherever be the click, Camon iClicks everything Intelligently.







                               Click Intelligently with CAmon iClick
Work Click, Party Click, Day Click, Night Click ,This Click, That Click. Whatever or Wherever be the click, Camon iClicks everything Intelligently.

Clicking Made Intelligent with new Tecno Camon iClick

TecnoClickIntelligentSelfie




work-click-party-click-day-click-night-Click-This-Click-That-Click-Whatever-or-Wherever-be-the-click-Camon-iClicks-everything-Intelligently.


                   IQ= intelligence. It’s time to add IQ to your selfies! 

                 Intelligent Selfies coming Today TecnoIntelligentSelfie






                                 Go detailed with best Anylight camera

God Lies in detail, we believe that the 16MP best Anylight rear Camera of Camon iClick lets you capture it.

Go detailed with Tecno Camon iClick

TecnoClickIntelligentSelfie



work-click-party-click-day-click-night-Click-This-Click-That-Click-Whatever-or-Wherever-be-the-click-Camon-iClicks-everything-Intelligently.

Friday, 18 May 2018

May 18, 2018

Apple iPhone X full specifications


                                                  Apple iPhone X







Apple iPhone X smartphone was launched in September 2017. The phone comes with a 5.80-inch touchscreen display with a resolution of 1125 pixels by 2436 pixels. Apple iPhone X price in India starts from Rs. 76,488.

GENERAL
Release date
Sep-17
Form factor
Touchscreen
Dimensions (mm)
143.60 x 70.90 x 7.70
Weight (g)
174
Battery capacity (mAh)
2716
Removable battery
No


The Apple iPhone X is powered by hexa-core processor and it comes with 3GB of RAM. The phone packs 64GB of internal storage that cannot be expanded. As far as the cameras are concerned, the Apple iPhone X packs a 12-megapixel primary camera on the rear and a 7-megapixel front shooter for selfies


DISPLAY
Screen size (inches)
5.8
Touchscreen
Yes
Resolution
1125x2436 pixels



HARDWARE
Processor
hexa-core
Processor make
Apple A11 Bionic
RAM
3GB
Internal storage
64GB
Expandable storage
No


CAMERA
Rear camera
12-megapixel
Rear Flash
Dual LED
Front camera
7-megapixel



SOFTWARE
Operating System
iOS 11





The Apple iPhone X is a single SIM (GSM) smartphone that accepts a Nano-SIM. Connectivity options include Wi-Fi, GPS, Bluetooth, NFC, 3G and 4G (with support for Band 40 used by some LTE networks in India). Sensors on the phone include Proximity sensor, Accelerometer, Ambient light sensor, Gyroscope and Barometer.


CONNECTIVITY
Wi-Fi
Yes
Wi-Fi standards supported
802.11 a/b/g/n/ac
GPS
Yes
Bluetooth
Yes, v 5.00
NFC
Yes
Infrared
No
USB OTG
No
FM
No
Number of SIMs
1
SIM 1

SIM Type
Nano-SIM
GSM/CDMA
GSM
3G
Yes
4G/ LTE
Yes
Supports 4G in India (Band 40)
Yes



The Apple iPhone X runs iOS 11 and is powered by a 2716mAh non removable battery. It measures 143.60 x 70.90 x 7.70 (height x width x thickness) and weighs 174.00 grams.

SENSORS
Compass/ Magnetometer
No
Proximity sensor
Yes
Accelerometer
Yes
Ambient light sensor
Yes
Gyroscope
Yes
Barometer
Yes
Temperature sensor
No



About Apple

Founded in a garage in 1976 by Steve Jobs, Steve Wozniak, and Ronald Wayne, Apple began as a personal computer pioneer that today makes everything from laptops to portable media players. Headquartered in Cupertino, California, the consumer electronics giant entered the smartphone market with the iPhone in 2007, and the tablet market with the iPad in 2010, and the smartwatch market with the Apple Watch in 2014.